कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को गुलामीपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि जितेंद्र वर्मा ने राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर बिरादरी के लोगों कि एकजुटता के बलबूते ही हम राजनीति में अपनी हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कौशल सोनी ने कहा कि बाजार-बाजार संपर्क कर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को संगठन में जोड़ना ही होगा और उनको सक्रिय करना होगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवधेश सोनी आशीष ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरना ही उनका उद्देश्य है और संगठन के लोगों को एकजुट मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी, प्रदीप वर्मा,...