बलिया, दिसम्बर 13 -- रेवती। स्थानीय बस स्टैंड पर शनिवार के दिन भाकपा ने संगठन के शतक वर्षगांठ पर जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान जिलामंत्री लक्ष्मण पाण्डेय ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा गरीब, किसान और मजदूरों के हक को लेकर लड़ता रहा है। लेकिन वर्तमान में जातीय आधारित पार्टियों के आने का गहरा असर पड़ा तथा हमारी लड़ाई कमजोर हुई है। जब हम जातिवादी पार्टियों से ऊपर उठ कर मजबूत होंगे तभी गरीब तपके का शोषण बंद होगा। इस मौके पर ओमप्रकाश कुंवर मुन्नु, रामराज वर्मा, कामता यादव,पीयूष पाण्डेय, लालजी यादव आदि थे। अध्यक्षता लल्लन राजभर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...