गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के राष्ट्रीय सह सचिव अभय जैन ने कहा कि बड़े लक्ष्यों और उद्देश्यों को हासिल करने के लिए संगठन बहुत जरूरी है। संगठन के बिना किसी भी कार्य की व्यवस्था कुशलता और समन्वय संभव नहीं है। उक्त बातें अभय जैन ने गुरुवार को स्थानीय श्री दिगंबर जैन भवन गिरिडीह में जिले के अभिकर्ताओं के बीच कही। वे जैन विश्व मैत्री दिवस के अवसर पर रतलाम मध्य प्रदेश से चलकर गिरिडीह आए हुए थे। उनके साथ उनकी युगल शशि जैन जो महिला अभिकर्ता हैं, साथ में थी। अभय जैन ने कहा कि संगठन अलग-अलग काम करने की तुलना में किसी भी कार्य में बेहतर परिणाम में मदद करता है। साथ ही संगठन मानवीय प्रयासों को एक साथ लाने का काम करता है जिससे एक साथ काम करने की सक्रियता बढ़ जाती है। उन्होंने अभिकर्ताओं से कहा कि अभिकर्ता ...