कोटद्वार, नवम्बर 11 -- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे ग्रीन आर्मी देवभूमि संगठन की ओर से संगठन की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को स्वच्छता ही सेवा मूलमंत्र के साथ सिद्धबली मंदिर पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि संगठन भविष्य में भी इस प्रकार के पर्यावरणीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उत्तराखंड देश के स्वच्छ और हरित राज्यों में अपनी पहचान बनाए रखें। कहा कि वर्तमान में लोग धार्मिक स्थलों पर आते हैं, लेकिन अपने साथ लाए हुए प्लास्टिक के सामान को धार्मिक स्थलों के आसपास ही छोड़ जाते हैं, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने लोगों से ऐसा न करने की अपील की। मौके पर संगठन के स्वयंसेवकों ने पार्क से गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक अपशिष्ट और अन्य कूड़ा-करकट ...