सोनभद्र, जनवरी 10 -- दुद्धी। अपना दल एस की विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक शनिवार को दुद्धी स्थित एक वाटिका में हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं विधानसभा प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि दुद्धी विधानसभा में संगठन को लेकर अब कोई ढील, कोई लापरवाही और कोई औपचारिकता नहीं चलेगी। पार्टी गरीबों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों एवं किसानों की सशक्त आवाज़ है और यही वर्ग आने वाले चुनावों में सत्ता की दिशा तय करेगा। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने की। इस मौके पर जिला महासचिव मुकेश तरंग पटेल, राम सुरेश कुशवाहा, राजपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...