बलरामपुर, जुलाई 2 -- स्थापना दिवस बलरामपुर, संवाददाता। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन ने अपने 75वें स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सभागार में स्थापना दिवस पर संगठन की उपलब्धियों से कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया। संगठन अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय एवं सेक्रेटरी जेपी पांडेय ने कहा कि कोई भी संगठन बिना संख्या के मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने बैंक कर्मचारियों के मांगों का समर्थन करते हुए शासन स्तर पर संगठन से पूरा कराने की रणनीति बनाई। स्थापना दिवस पर संगठन पदाधिकारियों केक काटकर धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया। संघ पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आगमन पर नौ जुलाई को देशव्यापी प्रस्तावित हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, पु...