मधेपुरा, अगस्त 11 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष के निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जैनेंद्र उर्फ श्रीराम बाबा ने की। मौके पर आरएसएस उत्तर बिहार प्रांत के संपर्क प्रमुख विजय जी ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने पर जोर दें। बैठक में संगठन के विस्तार, युवाओं की भूमिका और राष्ट्रनिर्माण में धार्मिक व सांस्कृतिक संगठनों के योगदान पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विद्यानंद साह, जिला कार्य कारिणी समिति सदस्य गगन भूषण, धर्मेंद्र मंडल, भाजपा मंडल महामंत्री श्रीदेव साह, बलदेव पासवान, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धनेश्...