बांदा, मई 18 -- बांदा। संवाददाता नरैनी क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में कांग्रेस की बैठक हुई। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि नगर, ब्लॉक, वार्डों, बूथों में संगठन खड़ा करने का लक्ष्य है। संगठन में अनुशासन बहुत आवश्यक है। अनुशासन बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास करूंगा। हमें मिलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है। इसलिए हमें नए होनहार कार्यकर्ता सृजित करने हैं। मेहनत करने वाले कार्यकर्ता सम्मिलित किए जाएंगे। नगर, ब्लॉक, वार्डों में हमारा जनाधार मजबूत होना चाहिए। यहां सूरज बाजपेई, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, डॉ संजय द्विवेदी दनादन, सत्य प्रकाश द्विवेदी, एआईसीसी सदस्य रमेश चन्द्र कोरी, बी. लाल वर्मा, चन्द्रपाल वर्मा पूर्व प्रधान, हरीकृष्ण वर्मा, आदि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...