रिषिकेष, मई 29 -- कांग्रेस संगठन की मजबूती को जुटती दिख रही है। संगठन ऋषिकेश में नए मंडलम अध्यक्षों की नियुक्त करेगा। पुराने मंडलम अध्यक्षों के सक्रिय न होने पर संगठन ने चिंता जताई। कांग्रेस ने जनसमस्याओं के निदान को संघर्ष करने का निर्णय भी लिया। गुरुवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती, जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल ने कहा कि महानगर की कार्यकारिणी और मंडलम अध्यक्ष जो अब सक्रिय नहीं है उनके स्थान पर नए मंडलम अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति की जायेगी। नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा ताकि संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके। संगठन की मजबूती से आगामी पंचायत एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मदद मिलेगी। महानगर अध्यक्ष राकेश मिया ने कहा कि संगठन की मजबूती को नये...