महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मऊपाकड़ स्थित जिला कार्यालय पर भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक में समाज की एकता, बढ़ती घटनाओं पर चिंता व संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष व सभासद गोरख गुप्ता ने किया। जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए एकता सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, न न्याय मिलेगा और न ही सम्मान। जिला संयोजक लालजी गुप्ता ने कहा कि समाज के भीतर लोग एक-दूसरे को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे खींचने का काम करते हैं, जिससे संगठन कमजोर होता है और गलत संदेश जाता है। जिला कोषाध्यक्ष ने संगठन से जुड़े रहने और सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल सर्वेश गुप्ता ने कहा कि ...