गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा का रविवार को गोरखपुर आगमन हुआ। दोपहर 12 बजे रेलवे बस स्टेशन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने पर परिषद के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने प्रदेश में डग्गामार वाहनों की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन अवैध वाहनों के चलते परिवहन निगम को प्रतिदिन 3-4 करोड़ की आय का नुकसान हो रहा है और सरकार को टैक्स हानि हो रही है। साथ ही यात्रियों की जान को भी जोखिम रहता है। महामंत्री ने महंगाई भत्ता 16 मई से लागू किए जाने पर नाराज़गी जताई और 2001 के संविदा चालकों-परिचालकों के नियमितीकरण में हो रही देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कर्मचारियों से संगठन को मज़बूत करने और परिषद से जुड...