बिजनौर, नवम्बर 28 -- नगीना विधानसभा क्षेत्र के महेश्वरी मंडल के काला खेड़ी सेक्टर में भारतीय जनता पार्टी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आगामी कार्यक्रमों को सामंजस्यपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर संगठन को और सक्रिय बनाने का आह्वान किया। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और संगठन को आधारभूत स्तर पर मजबूत बनाने की रणनीति साझा की। संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरिश सिंह शामिल हुए। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी ने की। मौके पर क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, एसआ...