अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना परिवार की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को संगठन की पदाधिकारी आशा सिसौदिया के रामघाट रोड स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष ममता सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की। कहा कि संगठन परिवार की तरह होता है। सभी को साथ लेकर चलना होता है। जिला अध्यक्ष पूजा सेंगर ने कहा कि समाज हित में कार्य होते रहने चाहिए। महानगर अध्यक्ष मधु रानी जादौन ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सभी को सक्रिय करना है। बैठक में बागेश्वर धाम सनातन पद यात्रा पूर्ण कर के आई सुनीता सिंह राठौर का पटका ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लता राघव ने दहेज और महिलाओं की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुनीता राठौर, प्रीति राठौर, पूनम चौहान, मिनी...