बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- बाराबंकी। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मोहसिन की अध्यक्षता में मासिक बैठक में संगठन सृजन अभियान पर सांसद तनुज पुनिया चर्चा और समीक्षा पर उपस्थित रहे। तनुज पुनिया ने कहा कि संगठन सृजन अभियान पूरे जिले में विस्तार रूप से चलाया गया। जिसके लिये जिलाध्यक्ष मोहसिन बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि जिले में जिस प्रकार स्वस्थ्य एवं गतिशील संगठन कांग्रेस की नीतियो का प्रचार प्रसार कर रही है एवं कांग्रेस की नीतियो को घर घर पहुंचाने का काम संगठन कर रही है। उससे यह प्रतीत हो रहा है कि संगठन स्वस्थ्य एवं उर्जावान से भरपूर है। श्री पुनिया ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ जिस प्रकार जिले से लगाकर ब्लाक स्तर, ब्लाक से मण्डल स्तर पर कार्य हो रहा है वह साधुनीय कार्य है। मण्डल अध्यक्षो के द्वारा वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान ग...