बरेली, जुलाई 28 -- बरेली। मध्यवर्ती चुनाव में निर्वाचित हुए बरेली बार एसोसियेशन के युवा सचिव दीपक पांडेय और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दीप्ती सक्सेना आज मंगलवार की दोपहर दो बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। बरेली बार के संयुक्त सचिव रोहित यादव ने बताया कि सचिव वीपी ध्यानी के आकस्मिक निधन के बाद हुए उप-चुनाव में युवा अधिवक्ता दीपक पांडेय और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर दीप्ति सक्सेना निर्वाचित हुए थे। नवनिर्वाचित सचिव और कार्यकारिणी सदस्य को आज मंगलवार की दोपहर दो बजे बार सभागार बरेली में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...