कानपुर, सितम्बर 15 -- परिचय- पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करती एसपी। कानपुर देहात। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने सोमवार को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अपराध शाखा, आईजीआरएस शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी शाखा, मॉनीटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, रिट सेल, बाल किशोर यूनिट, जनसूचना प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कर्मियों को अभिलेख अद्यतन रखने व निरीक्षण में मिली छिटपुट खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। -युवती लापता, मुकदमा दर्ज कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती 13 सितंबर को घर से अचानक लापता हो गई। तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। मामले में उसके पिता ने गांव के ही महेंद्र के खिला...