हमीरपुर, नवम्बर 9 -- विवाद के बाद दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज मौदहा। रास्ते में भैंस निकालने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। जिसमें एक महिला ने अपने ही पड़ोसियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। नगर के साजन तालाब हुसैनगंज निवासी मीरा पत्नी लल्लू सोनकर ने कोतवाली मौदहा में तारीख दी है कि 30 अक्टूबर को मोहल्ले का असलम अपनी भैंस लेकर उसके दरवाजे से निकल रहा था। तभी किसी बात को लेकर मीरा व असलम में कहां सुनी शुरू हो गई। असलम ने मीरा के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ जाति सूचक शब्द भी कहे। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी असलम व शबनम उर्फ शब्बो निवासी साजन तालाब के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। विद्यार...