लखनऊ, नवम्बर 6 -- स्कूल से लौट रहे छात्र को युवकों ने पीटा लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित छात्र साहिल भारती ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बीआर गोप स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहा था। सुबह 11:30 बजे तीन युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ----- खाली पड़ी दुकान में युवक का शव मिला सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा इलाके में गुरुवार सुबह 40 वर्षीय युवक का शव एक खाली पड़ी दुकान के अंदर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सराय शहजादी जुनाबगंज निवासी आशीष गुप्ता ने बंथरा पुलिस को सूचना दी कि सड़क किनारे खाली पड़ी न...