शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- जय भारत युवा प्रकोष्ठ की बैठक में नई कार्यकारिणी गठितशाहजहांपुर। जय भारत युवा प्रकोष्ठ की वार्षिक बैठक उपाध्यक्ष शोभित अग्रवाल के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें युवा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शाखाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय सिंह ने सत्र 2024-25 में हुए सेवा कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए नई टीम के गठन का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से हरिहर पांडे को अध्यक्ष, धनंजय सिंह को सचिव और राहुल श्रीवास्तव को निदेशक चुना गया। बैठक में राजीव कृष्ण अग्रवाल, डॉ. मयंक पांडे समेत कई सदस्य मौजूद रहे। हनुमत धाम में 16 को होगा विशाल रक्तदान शिविर शाहजहांपुर। वीआईपी ग्रुप विद् हेल्पिंग हैंड्स द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमत धाम मंदिर परिसर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 16 नवंबर 2025 को...