हरदोई, नवम्बर 9 -- गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हरदोई। कोतवाली शहर के मोहल्ला इदरीश गंज निवासी कृष्ण कुमार ने कोतवाली शहर में तहरीर दी बताया कि 5 नवंबर को समय करीब 11:00 बजे मेरे पिता शंभू दयाल जोकि मानसिक रूप से बीमार रहते हैं। वह कहीं चले गए हैं। काफी कुछ खोज पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं चली। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदकी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छत पर रखा अनाज चुराने पर लिखाई रिपोर्ट हरदोई। शहर के मोहल्ला कृष्णनगरिया बाबा मंदिर निवासी अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि वह कैंसर का रोगी है। पड़ोसी आकाश सक्सेना ने अक्टूबर महीने में उसकी छत पर रखा सरसों, गेहूं व धान को चोरी कर लिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की। आठ नवंबर को आरोपित आकाश दुबारा छत पर पहुंच गया। उसे देखा तो टोका गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। रिपोर्ट दर्ज कर जांच ...