मेरठ, अगस्त 30 -- सत्यकाम में हुई ऑब्जेक्ट टॉक गतिविधि मेरठ। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के आनंदम विंग में शनिवार को ऑब्जेक्ट टॉक गतिविधि का रंगारंग आयोजन। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न वस्तुओं जैसे टूथपेस्ट, किताब, घड़ी, पेंसिल, पानी की बोतल पौधा आदि का रूप धारण कर प्रस्तुति दी। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में स्टेज फीयर कम करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और अभिव्यक्ति क्षमता को निखारना था। प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि मिश्रा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं प्रबंधक अनुज शर्मा ने बच्चों के प्रयास की सराहना की। -- बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल में अनुशासन समिति का गठित फोटो: बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल मेरठ। बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल में अनुशासन समिति का गठन हुआ। इस अवसर पर निशांत सिंघल व शुभी यादव स्कूल के कैप्टन बनाए गए। वहीं शिवांश भारद्वाज व तनिष्का सिंह...