हापुड़, सितम्बर 10 -- पीएम श्री केवी सिख लाइंस मेरठ कैंट में अलंकरण समारोह फोटो : केवी सिख लाइंस मेरठ। बुधवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, सिख लाइन्स मेरठ कैंट में अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ। प्राचार्य रवि प्रताप सिंह, उप-प्राचार्य दीपक शर्मा, सीसीए प्रभारी सीमा व शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदन के सदनाध्यक्ष एवं सह-प्रभारियों ने विद्यार्थियों को बैज और सैश पहनाएं। प्राचार्य ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। -- वीआरपी की शानदार डांस की प्रस्तुति ने जीता सबका दिल फोटो : डांस ग्रुप मेरठ। गुरुग्राम लैटिन फेस्टिवल 2025 में हुई इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल कार्यक्रम में वीआरपी स्टूडियो मेरठ के कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजयपाल सांवरिया ने बताया कि वीआरपी स्टूडियो के प्रतिभाशाली कोरियोग्...