हापुड़, सितम्बर 10 -- शिकायत की जान से मारने की धमकी मेरठ , संवाददाता। सदर बाजार थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी निवासी डा. संजय कुमार जैन ने बताया उसने शरद जैन के खिलाफ अवैध उगाही धमकाने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। इस पर शरद जैन अपने साथियों संग उसे शाम को रोक लिया। उसे पीटने का प्रयास किया। फिर से जान से मारने की धमकी दी। सदर बाजार पर तहरीर देते हुए डा. संजय ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है। -- छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट अश्लील छेड़छाड़ ने विरोध किया तो की मारपीट मेरठ , संवाददाता। सदर बाजार थाने की एक कालोनी निवासी महिला ने आरोप लगाया, मोहल्ले का ही बाबू उस पर गलत निगाह रखता है। मंगलवार को उसके पति काम पर गए थे। इसी दौरान आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध किया तो अपने साले सलमान को बुलाकर गाली गल...