शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- शाहजहांपुर। कृषि विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के अर्न्तगत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए ई-लॉटरी का आयोजन 11 नवम्बर मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि यंत्रों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही बुकिंग प्राप्त हुई है, उनके सभी कृषकों की बुकिंग की पुष्टि कर दी गई है। ऐसे कृषकों के लिए ई-लॉटरी की आवश्यकता नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...