झांसी, नवम्बर 25 -- शिविर में उमड़े मतदाता बंगरा। बंगरा ब्लॉक की बंगरा धवा,सेकरा पंचायत में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (रकफ) अभियान चलाया गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता उमड़े। कैंप में बी.एल.ओ. हरेंद्र कुमार कुशवाहा, रजनीकांत दीक्षित, लेखपाल विमल कुमार और कोटेदार अजय कुमार घोष ने तेजी से कार्य किया। इस अवसर पर रूपेंद्र सिंह घोष, मोहन, राहुल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। तैयारियों का किया निरीक्षण मऊरानीपुर । प्राथमिक विद्यालय खिलारा में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। खिलारा, बसरिया हल्का लेखपाल राकेश गौतम ने बूथ स्तर पर मतदाता सूची के संधारण एवं एसआईआर कार्यों की प्रगति को विस्तृत जांचते हुए उन्होंने बीएलओ सविता श्रीवास को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की वास्तविक स्थिति का सूक्ष्म परीक्षण किया जाए। महिलाओ...