झांसी, दिसम्बर 27 -- संक्षिप्त-3 वार्षिक खेलों का हुआ समापन गुरसरांय। कस्बा स्थित एक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जगमोहन समेले रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुकदेव कुमार व्यास रहे। इस दौरान उप प्रधानाचार्य संजीव कुमार,रश्मि तिवारी,आस्था खरे,रजनी साहू,सवा सिद्दीकी,अवंतिका सहित अन्य मौजूद रहे। जुआ खेलते छह पकडे़ लुहारी। सकरार थाना पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारा। जहां से छह लोगों को पकड़ा है। थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लिया है। तलाशी में 34,230 रुपए नगद बरामद किए हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...