झांसी, नवम्बर 5 -- फोटो नंबर 6 महिलाआें को जागरुक करती पुलिस। मोंठ। बुधवार को मोंठ कोतवाली थाना पुलिस ने गांव मिशन शक्ति अभियान के तहत गांव मनकपुरा में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। एंटी रोमियो टीम एवं शक्ति मोबाइल टीम के उपनिरीक्षक अरविंद, राजनीकांत, मंजू हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। सरकारी याजनाओं के बारे में बताया। छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव और साइबर सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। संक्षिप्त-1 श्रद्धाभाव से मनाई गुरुनानक देव की जयंती समथर। कस्बा में श्रद्धाभाव से गुरुनानक देव की जयंती मनाई गई। अग्गा बाजार स्थित गुरुद्वारा में सिन्धी समाज के बैनर तले पाठ किया गया। भजन कीर्तन हुए। कहीं कहीं गुरु नानक जयंती पर सुबह के समय प्रभात फेरियां भी निकलनी जाती हैं। शाम को उत्सवी माहौल रहा। आतिशबाजी छोड़ी गई। इस अवसर पर मोहन दास सिन्धी,प्र...