बलिया, अगस्त 6 -- रसड़ा। स्थानीय कस्बा के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने सोमवार को बलिया से चलने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को वाया रसड़ा-मऊ होकर चलाने और गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन का रसड़ा में ठहराव करने की मांग को लेकर सोमवार को रेलमंत्री को प्रेषित पत्रक रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह को दिया है। पत्रक देने वालों में धर्मवीर, जावेद बबलू, मुन्ना कन्नौजिया, सिराज अहमद आदि रहे। बच्चों को स्कूल के सुरक्षित कमरों में बैठाएं: बीईओ नगरा। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के जर्जर हो चुके भवनों में बरसात को लेकर बच्चों के नहीं बैठने के साथ ही बाइक रखने व अन्य कार्य नहीं करने का निर्देश प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर दिया है। बीईओ ने पत्र लिखकर सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि बरसात के मौसम को देखते हुए जहां...