विकासनगर, नवम्बर 12 -- कोतवाली सहसपुर में महिला और उसके पति के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला जमीन को लेकर है। क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी है। बताया कि अकबर अली पुत्र स्व. राशिद, उसके पुत्र सासईब, शाहनवाज, शोयब अली पुत्र रियासत, साबर अली पुत्र राशिद, रियासत अली पुत्र राशिद, बासत अली पुत्र राशिद, हदीसन पत्नी राशिद, इश्तियाक पुत्र मोहम्मद हनीफ, इरशाद पुत्र मोहम्मद अली, नबाब अली पुत्र अनीश व मनीषा पत्नी मौहम्मद अीली निवासी लक्ष्मीपुर ने उसके और उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...