नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मुख्यमंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा का किया श्रवणमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को यमुना विहार स्थित एमटीएनएल ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने परम पूज्य साध्वी ऋतम्भरा जी की दिव्य वाणी का श्रवण किया। मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत सौभाग्यपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि साध्वी मां का तप, साधना और राष्ट्रहित में उनका समर्पण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विधायक अजय महावर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बिजवासन रेलवे पुनर्विकास कार्य का किया निरीक्षण बिजवासन रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के विधायक कैलाश गहलोत पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के डीएम चैतन...