पूर्णिया, अगस्त 5 -- रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव स्थित शिव मंदिर पर बीते रविवार की शाम ठनका गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे। अचानक तेज वर्षा के साथ ठनका मंदिर पर गिरा। एक क्षण के लिए तो लोगों की सांसे अटक गई। लेकिन जानमाल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। .............................. धान की फसलें पानी में डूबी रूपौली, एक संवाददाता। बहदुरा और भिखना गांव के बीच खेतों में लगी धान की फसल में अचानक पानी भर जाने से किसानों के बीच हाहाकार मचाने लगा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि अकबरपुर की तरफ से आने वाली छहर बहदुरा गांव आ कर समाप्त हो गई है। उसमें अचानक पानी आ गया। बहियार में लगी धान की फसल में पानी भर गया। फसल क्षति के भय से किसानों के बीच एक भय ...