पूर्णिया, मई 5 -- आकस्मिक निधन पर शोक की लहर केनगर, एक संवाददाता। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्पानगर में कार्यरत फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त कमलदेव प्रसाद साह का आकस्मिक निधन हो गया। रविवार की सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड पडी। जानकारी पाकर भागलपुर कुप्पा घाट के संत स्वामी सच्चिदानंदजी महाराज यहां पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया तथा श्रद्धांजलि दी। उनका दाह संस्कार सोमवार को चम्पानगर के श्मशान घाट पर किया जाएगा। आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...