गंगापार, जुलाई 1 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को शंकरगढ़ में संचारी रोग नियंत्रण माह (एक जुलाई से 31 जुलाई) का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सीएचसी अधीक्षक शंकरगढ़ डॉ. अभिषेक सिंह ने किया। रैली का शुभारंभ ब्लॉक मुख्यालय से हुआ जो लखनपुर, शंकरगढ़ बाज़ार होते हुए निराला नगर तक जागरूकता स्लोगनों के साथ निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक सिंह ने उपस्थित लोगों को मच्छरों से बचाव एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बुखार होने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों - जैसे घर पर दवा न लेना, नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराना, साफ-सफाई रखना आदि के बारे में भी विस्तार से समझाया। रैली के समापन...