अलीगढ़, जून 11 -- संक्रामक रोगों पर डिजिटल पहरा फोटो, -एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, 2800 टीमें देंगी घर-घर दस्तक -यूडीएसपी पोर्टल पर आशाएं दर्ज करेंगी बीमारियों का डेटा, संवेदनशील क्षेत्रों में खास नजर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बदलते मौसम के साथ ही डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसे संक्रामक रोगों का खतरा सिर उठाने लगता है। इन पर अंकुश लगाने लिए स्वास्थ्य विभाग हाईटेक रणनीति अपना रहा है। जनपद में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसमें आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देखकर बीमारियों का ब्योरा यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज करेंगी। जनपद के 47 मोहल्ले और 141 गांव को संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की 2800 टीमें लोगों को जागरूक कर रोगों से बचाव के उपाय बताएंगी। इतना ही नहीं, मरीजों क...