हाथरस, जून 27 -- सादाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जुलाई 2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरूवार को सादाबाद खंड विकास कार्यालय में स्वास्थ्य महकमे ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायक सम्मिलित रहे। बैठक में यूनिसेफ प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बताया गया कि यह अभियान एक जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 11 जुलाई से घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत बीमार एवं् लक्षण युक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जाएगा और वह चिन्हिकरण के बाद स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र को संदर्भित करेंगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने अभियान को सफल बनाए जाने के लिए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायकों एवं ग्राम विकास अधिका...