नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। जिम्स में सोमवार को संक्रामक रोगों में रियल-टाइम पीसीआर के नैदानिक अनुप्रयोग पर सीएमई और व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा अनुसंधान विभाग और वायरस अनुसंधान एवं निदान प्रयोगशाला (वीआरडीएल) की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। जिम्स निदेशक बिग्रेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत में संक्रामक रोगों की निगरानी और रोगी देखभाल को मजबूत करने में उन्नत आणविक निदान की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। सत्रों में रियल-टाइम पीसीआर सिद्धांत, एचपीवी डायग्नोस्टिक्स, संक्रामक रोगों की तैयारी और भारत के सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन लक्ष्यों जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...