हरिद्वार, अगस्त 17 -- प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा के गुरुद्वारे, निर्मल संतपुरा स्थित गुरुद्वारे, भेल सेक्टर दो स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा, गोल गुरुद्वारे में संक्रांत पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब पाठ, शबद-कीर्तन, कथा का आयोजन किया गया। निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा गुरुद्वारे में पहली बार संक्रांत मनाई जिसमें पंचपुरी से सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंची। इस अवसर पर बाबा पंडत ने कहा कि अब हर महीने संक्रांत मनाई जाएगी। निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, गुरप्रीत सिंह ने कथा और अगमप्रीत कौर, रश्मित कौर, जोरावर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह बच्चों ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही गुरुवाणी से जोड़ना चाहिए। प्रभु क...