कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में मकर संक्रांति का उत्साह अब बाजारों में साफ झलकने लगा है। पर्व के नजदीक आते ही शहर के प्रमुख बाजारों में चूड़ा, तिलकुट, तिल के लड्डू, लाई और गुड़ से बनी मिठाइयों की जमकर खरीदारी हो रही है। न्यू मार्केट, मंगल बाजार, बड़ाबाजार और मिरचाईबाड़ी समेत अन्य इलाकों में अस्थायी व स्थायी दुकानों की कतारें लग गई हैं, जिससे बाजारों की रौनक कई गुना बढ़ गई है। इस बार खासकर गया का प्रसिद्ध तिलकुट लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। गुड़ का तिलकुट, खोवा तिलकुट, शुगर फ्री तिलकुट और चीनी वाला तिलकुट हर वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। दुकानदारों के अनुसार स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते शुगर फ्री और कम मिठास वाले तिलकुट की मांग में खासा इजाफा हुआ है। 250 से 550 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है तिलकुट त...