खगडि़या, जून 4 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत के हर क्षेत्र में स्वच्छता बहुत जरूरी है। यह बात मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम को आयोजित कर स्थानीय मुखिया खुशबू देवी ने लोगों को जागरूक करते हुए कही। मौके पर उन्होंने कहा कि देश में कोरोना दस्तक दे रही है क इससे बचाव के लिए पंचायत के हर गली -मुहल्ले की साफ सफाई बहुत जरूरी है क पंचायत के हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने घर क़े आसपास में पड़े गंदगी की सफाई कर स्वच्छता का मान बढ़ाएं क ताकि आने वाले दिनों में संक्रमण का प्रभाव नहीं पढ़ सके। इधर मुखिया खुशबू देवी के नेतृत्व में पंचायत के स्वच्छता कर्मी ने गली -मोहल्ले की साफ -सफाई करते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया क इधर स्वच्छता कमी संजय दास ने बताया कि विभाग द्वारा हर वार्डो में साफ-सफाई के लिए स्वच्छता कमी को लगाया गया है।...