पौड़ी, सितम्बर 14 -- संवाद आर्ट ग्रुप द्वारा स्थानीय प्रेक्षागृह पौड़ी में कामता नाथ द्वारा रचित कथा संक्रमण का शानदार मंचन किया गया। नाटक निम्न व मध्य वर्ग के संघर्ष और उनके जीवन में आने वाली परेशानियों, जिनका उसे रोज सामना करना पड़ता है को प्रदर्शित करता है। नाटक के माध्यम से पिता पुत्र का टकराव, पिता का बेटे को बार बार टोकना, गलतियां ढूंढना, मां का विलाप बेहद सूक्ष्मता से कहानी को पिरोया गया। नाटक में पिता शिकायत करते करते संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। अब बेटा वही सब दोहरा रहा था जो उसके पिता किया करते थे। नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि जीवन चक्र निरंतर घूमता रहता है। अनूप गुसांई के निर्देशन में पूनम डंगवाल , हर्ष आहूजा, गौरव नौडियाल, मनोज दुर्बी व अनूप गुसांई ने अभिनय किया। मंच संचालन नरेश चंद्र नौडियाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...