नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा अस्पताल में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) को लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया है। चिकित्सकों ने बताया कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस तब होता है जब बैक्टीरिया, वायरस, फंगस या परजीवी दवाइयों का असर लेना बंद कर देते हैं। इससे आम संक्रमणों का इलाज मुश्किल हो जाता है और सामान्य मेडिकल प्रक्रियाएं जोखिम बन जाती हैं। डॉ. कौसर शाह ने कहा कि जागरुकता से इसे रोका जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...