दुमका, फरवरी 15 -- दुमका। संताल परगना कॉलेज दुमका के मनोविज्ञान विभाग द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के केंद्र निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने यूजी केसीएसआर ( कम्यूनिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन के तहत टाइम टू टॉक ऑन मेंटल हेल्थ के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लेदालखनपुर, पिपरा पंचायत, काठीकुंड के बच्चों के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बच्चों से बातचीत किया और उसके सपनों को जानने का प्रयास किया। अधिकांश बच्चों ने जहां डॉक्टर, शिक्षक, नर्स, बीडीओ, और सिपाही बनने की इच्छा जताई तो वहीं कुछ बच्चे इस बात से अनभिज्ञ दिखे। मौके पर डॉ शर्मा ने उनके सपनों को उड़ान भरने एवं यथार्थ रंग देने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर उन्होंने कई मनोवैज्ञानिक टिप्स दिए जिसमें अनुशासन और नै...