उन्नाव, दिसम्बर 1 -- हिलौली। जहां जिंदगी और मौत के बीच फासला कुछ सेकेंड का रह जाता है, वहां जिम्मेदारों ने चेतावनी के संकेतक बोर्ड लगाना तक जरूरी नहीं समझा। इससे इन अंधे मोड़ों पर वाहन चालकों की जरा सी चूक हादसे का कारण बन रही है। हर दिन किसी न किसी परिवार की खुशियां सड़कों पर बिखर रही हैं, पर लापरवाही जस की तस बनी हुई है। एक के बाद एक हो रही मार्ग दुर्घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने जिम्मेदारों से इन मोड़ों पर संकेतक लगाने की मांग की है। हिलौली-अकोहरी मार्ग पर बेतहाशा रफ्तार व अंधे मोड़ों का मेल जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क किनारे कोई संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण वाहन चालक खतरे का अंदाजा नहीं लगा पाते। स्थानीय लोगों ने बताया कि हिलौली तिराहे से अकोहरी जाने वाला मार्ग टू लेन का है। जिसके जरिए रोजाना हजारों वाहन सवार आवागम...