मधुबनी, मई 23 -- लखनौर। प्रखंड के विभिन्न संकुलों पर संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। यह कार्यक्रम 22 से 24 मई तक चलेगा। लखनौर में धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय लखनौर, के एस प्लस टू उच्च विद्यालय रमौली, एमपीटी प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर सहित अन्य संकुल स्तरीय विद्यालयों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों पर आयोजित इस प्रतियोगिता की निगरानी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद के साथ रामाधीन रंजन और वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...