पाकुड़, जुलाई 7 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में रविवार को संकुल स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साहिबगंज विभाग के विभाग प्रमुख रमेश कुमार एवं संघ कार्यकर्ता के प्रचार प्रमुख मुकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य के साथ हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और पाकुड़िया विद्यालय के भैया-बहन एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे। विभाग सह प्रमुख ने सभी भैया बहनों को विद्यालय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय स्तर में मतदान के माध्यम से विभिन्न बाल सांसद व मंत्रियों का चुनाव प्रक्रिया को समझाया। प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने कहा कि विद्यालय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विद्यालय के भैया- बहनों द्वारा इस प्रक्रिया को करना ...