पलामू, जनवरी 30 -- हुसैनाबाद। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालकों का दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार की शाम समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देश पर आयोजन किया गया है। इसमें शामिल प्रशिक्षक अरविन्द कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26 के सफल क्रियान्वयन के लिए ई-ग्राम स्वराज के साथ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट प्रोग्राम, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स व जीईएम पोर्टल के सफल संचालन को लेकर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरुरत है। मौके पर प्रखंड समन्वयक राजू रंजन समेत दर्जनों प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...