समस्तीपुर, जनवरी 19 -- रोसड़ा। संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन सोमवार को रोसड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक किया गया। मेले में संकुल क्षेत्र के सभी विद्यालयों ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं ने रचनात्मक एवं शैक्षणिक नवाचारों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद की सभापति मीरा सिंह, वार्ड पार्षद सह विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य मनीष कुमार रजक, संकुल संचालक नवीन कुमार सिंह तथा समन्वयक राम पुनीत यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक सामग्रियों और विज्ञान आधारित मॉडलों का अवलोकन कर उनके प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...