किशनगंज, मई 25 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनतोला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार पाठक, धनतोला पंचायत के मुखिया लखीराम हांसदा सहित मौके पर मौजूद विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों व बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं ऐसे में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निश्चित हीं बच्चों म...