अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें पचास मीटर दौड़ में प्रियांशु बोरा, अंजलि सौ मीटर कमल सिंह व अंजलि आर्या, दो सौ मीटर में अमन आर्या व जीविका, चार सौ मीटर में हिमांशु आर्या व कल्पना, जूनियर वर्ग सौ मीटर में हिमांशु गुरुरानी व मीनाक्षी, छह सौ मीटर में गौरव व विनीता अव्वल रहीं। ऊंची कूद के जूनियर वर्ग में निर्मला व गौरव का चयन किया गया। यहां संकुल समन्वयक प्रताप सिंह रौतेला, सुनील कुमार, तारा वर्मा, भूपेश वर्मा, जय प्रकाश, नवीन चंद्र गुरुरानी, जानकी बिष्ट, गीता पांडे, नवीन चंद्र, नरगिजजहां आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...