बेगुसराय, दिसम्बर 6 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित सीआरसी पालीडीह के परिसर में शनिवार को संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन संकुल के संचालक अवधेश कुमार व मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में मध्य विद्यालय पालीडीह की छात्रा सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय अतरुआ की छात्रा चांदनी कुमारी ने द्वितीय स्थान व मध्य विद्यालय पालीडीह की छात्रा आरोही कुमारी, छात्र अनुराग कुमार व विशाल वसु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय पालीडीह की छात्रा सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन गोपाल कुमार ने किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संजीव कुमार, पवनेश कुमार व मनोज कुमार शामिल थे।इस अवसर पर विभिन...